May 14, 2024

ayodhya अयोध्या

Spread the love
अयोध्या
हनुमानगढ़ी के लड्डू को भी मिलेगा जीआई टैगिंग

’तिरुपति के लड्डू प्रसाद की तरह अब हनुमानगढ़ी के लड्डू को भी मिलेगा जीआई टैगिंग दी जायेगी। इस सम्बन्ध में ’हनुमानगढ़ी के लड्डू के जीआई टैग के रजिस्टेªशन की अप्लीकेशन को मंजूर करते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके लिए चेन्नई स्थित जीआई ( Geographical indications) के आफिस में प्रस्ताव भेज दिया गया है। अयोध्या की हनुमानगढ़ी में अर्से से लड्डू चढ़ाया जाता है जिसकी वजह से हनुमानगढ़ी के आस-पास सबसे अधिक लड्डू की दूकानें हैं। जीआई टैग के लिए सिडबी-लखनऊ, उत्तर प्रदेश के वित्तीय सहयोग से अयोध्या हनुमानगढ़ी लड्डू के आवेदन किया गया है। इस प्रक्रिया में लगभग दो-तीन माह का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अयोध्या Ayodhya
Next post चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की पहली तस्वीरें लीं, ISRO ने वीडियो साझा किया